नारनौल, 09 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में सत्र 2024-25 में कक्षा छठी की प्रवेश चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त कर दी गई है। पहले इसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त थी। इच्छुक उम्मीदवार एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट नवोदया डॉट जीओवी डॉट इन पर दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थी चयन के लिए इस जिले का निवासी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी महेन्द्रगढ़ जिले के किसी भी सरकारी/ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पाचवीं में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अध्ययनरत होना चाहिए। अभ्यर्थी का आधार कार्ड जिला महेन्द्रगढ़ का हो, अभ्यर्थी ने किसी भी सरकारी/ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा तीसरी एवं चौथी में पूर्ण शैक्षणिक सत्र में अध्ययन किया हो तथा उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी अभय सिंह यादव से मोबाइल नंबर 9784584024 पर संपर्क कर सकते हैं।