नारनौल, 25 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नांगल चौधरी के विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारियों और अधिकारीयों के गैर कानूनी रूप से अनुपस्थित रहने की शिकायाओं के मध्यनजर सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम ने आज तहसील कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय व बीडीओ कार्यालय में छापेमारी की। छापेमारी में तीनों कार्यालयों के 17 कर्मचारी व अधिकारी गैर हाजिर मिले। जिनमें नायब तहसीलदार भी शामिल है। गैर हाजिर मिले कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की अनुशंसा उच्चाधिकारियों को सीएम फ्लाइंग ने की है।
शिकायतों के आधार पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ता रेवाड़ी की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर सतेंद्र की अगुवाई में एक टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट मोहम्मद अजहरूद्दीन एसडीओ सिटी नारनौल को साथ लेकर नांगल चौधरी क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी की। सबसे पहले नांगल चौधरी के तहसील कार्यालय में छापेमारी की गई। इस दौरान नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार सहित कुल 12 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। नगर पालिका कार्यालय में दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। वहीं बीडीओ कार्यालय में भी एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के बाद नांगल चौधरी के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में हडक़ंप मच गया।