• Breaking News

    यदुवंशी स्कूल की बस पलटने से 17 बच्चों को लगी चोट

    नारनौल, 02 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    गाँव बुढ़वाल के नजदीक यदुवंशी स्कूल की बस कीचड़ में फंस कर पलट गई। बस पलटने से 17 स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। वही बस के पलट जाने के बाद वहां पर बच्चों की चीख-पुकार मच गई। स्कूल बस चालक व परिचालक ने लोगों से हाथ जोडक़र बच्चों को निकलवाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चों को निकाल कर नांगल चौधरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
    गांव थनवास स्थित यदुवंशी स्कूल की बस बहरोड़ रोड की तरफ से मोरूड़ गांव से बच्चों को लेकर सुबह चली थी। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। बस बुढ़वाल के नजदीक पहुंची तो एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने बस को मुख्य रोड से साइड में उतार दिया। साइड में  बरसात की वजह से कीचड़ था। जिसमें फंसकर बस अचानक पलट गई। इस हादसे की वजह से कई बच्चे बस के अंदर फंस गए तथा उनको चोटें आई। अनेक बच्चों को कंडक्टर और ड्राइवर ने निकाल दिया। जिसके बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों के सामने हाथ जोडक़र कंडक्टर व ड्राइवर ने बस में फंसे हुए अन्य बच्चों को भी निकलवाया। ग्रामीणों ने बच्चों को नांगल चौधरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां बच्चों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 17 बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए थे। बस हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों में भी हडक़ंप मच गया तथा अस्पताल में अनेक परिजन एकत्र हो गए।

    Local News

    State News

    Education and Jobs