नारनौल, 21 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जेजेपी के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने दावा किया है कि उनकी पार्टी ने सरकारी स्कूलों के नाम शहीदों और दानदाताओं के नाम पर करवाने का अपना एक और चुनावी वादा पूरा किया है| उनका कहना है कि प्रदेश में 509 और जिला महेंद्रगढ़ के 16 विद्यालयों के नाम शहीद और दानदाताओं के नाम पर हुए हैं| जिनकी सूची भी उन्होंने जारी की है, जो इस प्रकार है-
अटेली ब्लाक:
-चम्पा देवी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेली मंडी-3857
-सेठ सूरजभान किशोरीलाल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुजरवास-3873
-शहीद मानसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी कांटी-3955
-शहीद विरेंद्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी रूथल-4366
-शहीद रामसिंह राजकीय मीडिल स्कूल रामपुरा-3846
कनीना ब्लाक:
-शहीद शिव कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला-3964
-शहीद सतपालसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिहोर-3977
महेंद्रगढ़ ब्लाक:
-राय बहादुर एमएमएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय-3882
-लक्ष्मीनारायण भालोठिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतनाली-3896
-शहीद महीपालसिंह पिलानिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरहेती पिलानिया-3980
नांगल चौधरी ब्लाक:
-शहीद भीमसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुढ़वाल-3915
-शहीद खुशीराम राजकीय मिडिल स्कूल दोस्तपुर-6480
नारनौल ब्लाक:
-सेठ तोताराम हरीराम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोद-3872
-सेठ मुरलीधर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निवाजनगर-3890
-शहीद रावतसिंह राजकीय हाई स्कूल खटोटी कलां-3817
-शहीद प्रभूदयाल राजकीय मीडिल स्कूल घाटासेर-3844
किन्तु जेजेपी प्रवक्ता के दावे के बाद 'हरियाणा न्यूज़' ने तथ्यों की पड़ताल की तो पाया कि जेजेपी ने अपना वादा अवश्य पूरा किया है, किन्तु 16 विद्यालयों के नाम बदलने का दावा गलत है| केवल 6 विद्यालयों के ही नाम बदले गए हैं, क्योंकि 10 के नाम पहले से ही शहीदों और दानदाताओं के नाम पर थे और शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर वर्षों से उपलब्ध हैं-
इनमें अटेली खंड के पाँचों विद्यालय, कनीना खंड के दोनों विद्यालय, महेंद्रगढ़ खंड के दो विद्यालय महेंद्रगढ़ और सतनाली और नारनौल खंड का एक विद्यालय निवाज नगर पहले से ही शहीद और दानदाताओं के नाम पर थे|
अब केवल छह विद्यालयों के नाम ही शहीद और दानदाताओं के नाम पर हुए हैं इनमें शामिल हैं-
1 शहीद भीमसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुढ़वाल-3915
2 शहीद खुशीराम राजकीय मिडिल स्कूल दोस्तपुर-6480
3 सेठ तोताराम हरीराम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोद-3872
4 शहीद रावतसिंह राजकीय हाई स्कूल खटोटी कलां-3817
5 शहीद प्रभूदयाल राजकीय मीडिल स्कूल घाटासेर-3844
6 शहीद महीपालसिंह पिलानिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरहेती पिलानिया-3980