नारनौल, 11 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
इस स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त मंगलवार को गांव मिर्जापुर बाछौद में 101 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि इस तिरंगे को फहराने के लिए गांव मिर्जापुर बाछौद के लोगों ने एक मुहिम छेड़ी थी। जिसके तहत गत 3 जून को दोनों गांव के ग्रामीणों की एक बैठक हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि गांव में एक बड़ा तिरंगा लगाया जाएगा। इसके बाद 12 जून से इस मुहिम की शुरुआत की गई। ग्रामीणों ने इसके लिए धनराशि जुटाई तथा सभी गांव वासियों से सहयोग लिया। गांव के युवाओं ने इस काम को अपने बड़े बुजुर्गों के दिशा निर्देश में किया। इसके बाद 9 जुलाई को तिरंगा फहराने वाली जगह पर भूमि पूजन किया गया। वहीँ 7 अगस्त को तिरंगे के लिए पोल लगाने का कार्य पूरा हुआ। ग्राम वासियों ने बताया कि अब 15 अगस्त को गांव के पंचायत भवन तिरंगा चौक पर सुबह 8 बजे 101 फुट ऊँचा तिरंगा फहराया जाएगा। इस मौके पर दोनों गांव के लोग मौजूद रहेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्य के लिए डीसी मोनिका गुप्ता का सहयोग भी सराहनीय रहा।