• Breaking News

    जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू

    नारनौल, 01 (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    गत दिवस जिला नूंह में दो समुदायों के बीच हुए टकराव को देखते हुए जिलाधीश ने जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू की है। यह आगामी आदेशों तक लागू रहेगी।
    आदेशों में स्पष्ट किया है कि इस घटना के मद्देनजर जिला महेंद्रगढ़ के क्षेत्र में तनाव, बाधा उत्पन्न होने या व्यक्तियों को चोट लगने, मानव जीवन और संपत्ति को खतरा होने, सार्वजनिक शांति और शांति भंग होने की संभावना को देखते हुए लाइसेंसी हथियार, फायर आर्म्स, तलवारें, लाठियां, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, गंडासा, चाकू और अन्य सामान जो चोट पहुंचाने में सक्षम हैं (सिखों के वास्तविक धार्मिक प्रतीक के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली किरपान को छोडक़र) साथ लेकर चलने तथा जिले के किसी भी स्थान पर 5 व्यक्तियों के समूह में व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
    यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और अन्य लोक सेवकों पर लागू नहीं होगा। पुलिस अधीक्षक इन आदेशों की पालना करवाएंगे। आदेशों का उल्लंघन करने पर धारा 188 के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा।
    जिला में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त:
    जिलाधीश ने जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। उपमंडलाधीश अपने-अपने उपमंडल के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे। थाना शहर नारनौल में प्रबंधक के साथ नायब तहसीलदार गजे सिंह नारनौल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। थाना सदर नारनौल में प्रबंधक के साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नारनौल रेनू लता यादव को, थाना अटेली प्रबंधक के साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार को व थाना निजामपुर प्रबंधक के साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नांगल चौधरी प्रमोद कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार थाना नांगल चौधरी प्रबंधक के साथ नायब तहसीलदार नांगल चौधरी कृष्ण कुमार को, थाना शहर कनीना प्रबंधक के साथ नायब तहसीलदार कनीना हरिओम को, थाना सदर कनीना प्रबंधक के साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अरुण कुमार को, थाना शहर महेंद्रगढ़ प्रबंधक के साथ नायब तहसीलदार महेंद्रगढ़ दयाचंद को, थाना सदर महेंद्रगढ़ प्रबंधक के साथ एसडीओ सिंचाई विभाग महेंद्रगढ़ सुरेंद्र जांगड़ा को व थाना सतनाली प्रबंधक के साथ नायब तहसीलदार सतनाली रघुवीर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs