राजधानी दिल्ली को सीधे जैसलमेर से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे नंबर 11 के निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग के कारण जिले के गांव हमीदपुर में दोहान नदी पर बनाए गए पुल का एक तरफ का हिस्सा वाहनों के भार से धंस गया है| पुल का निर्माण करने वाली कम्पनी अब उसकी मरम्मत करने में लगी हुई है। मरम्मत कार्य के चलते एक तरफ का road बंद कर दिया गया है, जिस कारण वाहन को आवाजाही में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तथा हमेशा हादसों का भय बना रहता है।
दोहान नदी पर गांव हमीदपुर में बनाया गया पुल बरसात के दिनों में करीब एक माह पहले धंस गया था। नदी बन पर बनाए पुल में सीमेंट-कंकरीट (आरसीसी) का काफी हिस्सा धस गया। यह हिस्सा धंसने पर पता चला कि इसमें न केवल अपेक्षित मात्रा और गुणवता से कम सरिये का इस्तेमाल किया गया है, बल्कि सीमेंट-कंकरीट की परत भी मानकों के अनुसार नहीं डाली गई, जिस कारण पुल का कुछ हिस्सा धंस गया। गनीमत रही की कोई कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन इसने सडक़ निर्माण कम्पनी और देखरेख करने वाले अधिकारीयों की पोल खोल दी। इस सडक़ का निर्माण गावड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया था और यह एक दशक तो दूर दो-चार साल भी ठीक से नहीं निकाल पाया।
यहां बता दें कि गहली की तरफ वाली सर्विस लेन की हालत भी ठीक नहीं है और यह सडक़ अनेक जगहों से उखड़ गई है तथा उसमें गड्ढे बन गए हैं। रघुनाथपुरा कट से दोहान नदी तक पहुंचते-पहुंचते अनेक जगहों से सडक़ उधड़ गई है तथा उसकी मरम्मत की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
हमीदपुर गांव से दोहान नदी गुजरती है। इस नदी पर बेशक से बड़ा पुल बना दिया गया है, लेकिन कमाल की बात यह है कि रघुनाथपुरा की तरफ से गहली होते हुए खटोटी कलां की तरफ जो सर्विस रोड जाता है, वह नदी के नीचे के उतारा गया है। नदी में जहां यह सडक़ गुजरती है, वहां पर सडक़ के नीचे नदी के थोड़ेे पानी की निकासी के लिए कोई पाइप नहीं दबाए गए हैं, जिस कारण जब भी नदी में पानी चलेगा तो सर्विस लेन वाली सडक़ के ऊपर से ही पानी बहेगा, जो कभी भी खतरनाक एवं जानलेवा सिद्ध हो सकता है। यहां की सर्विस लेन में पाइप दबाने की आवश्यकता है।
लोगों ने पुल धसने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। गावड़ कंपनी के प्रोजेक्टर मैनेजर हर्ष वर्धन ने बताया कि हमीदपुर नदी पुल धंसने की शिकायत मिली थी, उसकी मरम्मत करवाई जा रही है।