नारनौल, 18 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग तथा आरटीए की संयुक्त टीम ने बायल क्षेत्र में वाहनों की जांच की| इस दौरान टीम ने दो ओवरलोड वाहनों को इंपाउंड किया। जिन पर एक लाख 64 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सडकों पर ओवरलोड वाहन यातायात नियमों को ताक पर रखकर चल रहे हैं। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमे आरटीए स्टाफ से अस्सिटेंट सेक्रेट्री प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ शामिल हुए। टीम ने बायल इलाके में दो वाहनों को अपने कब्जे में लिया और उनके दस्तावेज चेक किये और उनमें भरे पत्थर के वजन को जांचा तो क्षमता से अधिक पाया गया। जिस पर टीम ने दोनों वाहनों को इंपाउंड कर एक वाहन पर 80 हजार व दूसरे वाहन पर 84 हजार पांच सौ रूपये का जुरमाना लगाते हुए चालान काट कर निजामपुर पार्किंग में खड़े करवा दिए |
इस दौरान सीएम फ्लाइंग से एसआई सतेन्द्र कुमार ने बताया की क्षेत्र में ओवरलोड वाहन चलने की जानकारी उन्हें मिली थी। जहां जांच के दौरान बायल क्षेत्र से दो ओवरलोड वाहन पकड़े गए हैं। विभागीय कार्रवाई के अनुसार दोनों के चालान करते हुए उन्हें निजामपुर बाड़े के अधीन किया गया है। वही इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।