नारनौल, 15 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (चिकित्सा परामर्श समिति) ने MBBS/BDS में दाखिले के लिए काउंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है| ऑनलाइन पंजीकरण 20 जुलाई से 25 जुलाई दोपहर बारह बजे तक किया जा सकेगा| फीस 25 जुलाई की रात आठ बजे तक जमा की जा सकेगी|
रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लेने के उपरांत 22 जुलाई से 26 जुलाई रात 11.55 बजे तक उम्मीदवार अपनी चॉइस के कॉलेज भर और लॉक कर सकेंगे|
पहली काउंसलिंग का रिजल्ट 29 जुलाई को जारी किया जाएगा| सफल उम्मीदवारों को 30 जुलाई को अपने दस्तावेज एमसीसी के पोर्टल पर अपलोड करने हैं और 31 जुलाई से 04 अगस्त के बीच जो कॉलेज मिलेगा उसमें उपस्थित होना है|
रजिस्ट्रेशन एमसीसी की वेबसाइट https://mcc.nic.in/ug-medical-counselling/ पर होंगे