• Breaking News

    दिल्ली कश्मीरी गेट ISBT में यमुना का पानी भरा, कहाँ से चल रही हैं बसें यहाँ पढ़ें

    दिल्ली, 13 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    यमुना में आई बाढ़ की वजह से दिल्ली ISBT कश्मीरी गेट में पानी भर गया है। जिस कारण दिल्ली ISBT जाने वाली सभी बसों को रोक दिया गया है। 
    हरियाणा राज्य परिवहन के सूत्रों के अनुसार चण्डीगढ़ और जीटी रोड बेल्ट से दिल्ली जाने वाली बसें राई तक ही जा रही हैं। वहीं सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जीन्द आदि जिलों की बसों को रोहतक तक चलाया जा रहा है।
    राज्य परिवहन ने यात्रियों को सलाह दी है कि स्थिति सामन्य होने तक दिल्ली की यात्रा से बचे।

    हिमाचल रोडवेज ने भी जारी की एडवाइजरी 

    उधर हिमाचल राज्य परिवहन ने भी अपने यात्रियों के लिए सूचना जारी करते हुए कहा है कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण आज दिल्ली कश्मीरी गेट बस अड्डा बन्द कर दिया गया है ।

    हिमाचल परिवहन की बसें आज कश्मीरी गेट की बजाय सिंघु बॉर्डर से चलेंगी । अगर बस का कश्मीरी गेट से चलने का समय 8 बजे है तो बस सिंघु बॉर्डर से 9 बजे निकलेगी। लेट होने की स्थिति में आपका टिकट दूसरी बस में मान्य होगा। 
    राज्य परिवहन ने यह भी कहा है कि अगर आप बस पकड़ पाने की स्थिति में नहीं है तो रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं| इसके लिए अपनी टिकट, फ़ोन नंबर और बैंक अकाउंट की डिटेल्स hrtchq@gmail.com पर मेल करें।
    HRTC ने स्पष्ट किया है कि स्थिति सामान्य होने तक हिमाचल परिवहन की बसें सिंघु बॉर्डर तक ही जाएँगी और वहीं से वापिस आएँगी ।

    Local News

    State News

    Education and Jobs