चंडीगढ़, 10 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
हरियाणा में हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के चलते हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों के लिए इसी सप्ताह होने वाली दस्तावेजों की जाँच और फिजिकल टेस्ट स्थगित कर दिए हैं|
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भारी बारिश और रेड अलर्ट के चलते शिक्षकों के विभिन्न पदों के लिए 11 जुलाई से से 13 जुलाई तक होने वाली दस्तावेजों की जाँच और 12 जुलाई से 23 जुलाई तक होने वाले विभिन्न पदों के फिजिकल टेस्ट को स्थगित कर दिया है| आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार दोनों की भर्तियों के लिए नया कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा|
बता दें कि आयोग ने हरियाणा और मेवात दोनों ही कैडर के संस्कृत, गृह विज्ञान और सामाजिक अध्ययन अध्यापकों के पदों के लिए टेस्ट में पास हुए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जाँच के लिए कार्यक्रम जारी किया था और ग्रुप सी में विभिन्न पदों के लिए फिजिकल टेस्ट का कार्यक्रम भी जारी किया था, जिन्हें आज स्थगित कर दिया गया है| प्रदेश सरकार ने स्कूलों की पहले ही दो दिन छुट्टी घोषित की हुई है|
उधर कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय ने भी अपनी कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं|