• Breaking News

    ECHS जाने वाले दोनों रास्तों में भरा रहता है पानी, मरीज परेशान

    नारनौल, 11 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    नगर परिषद् के वार्ड नंबर छह (नीरपुर) में चल रहे पूर्व सैनिकों के अस्पताल ECHS में जाने के लिए मरीजों को गंदे पानी में से गुजरने को बाध्य होना पड़ रहा है| सड़क से एक फुट ऊँची नाली बना दिए जाने के कारण वार्ड 7 में पूर्व सरपंच मेनका के घर के पास करीब 50-60 फीट जगह में एक-एक फीट पानी खड़ा रहता है और लोगों को उसी में से गुजरना पड़ता है| चार पहिया वाहनों में आने वाले तो निकल जाते हैं, लेकिन दो पहिया वाहन और विशेषकर पैदल आने वाले मरीजों और अन्य नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है| वार्ड के लोगों का कहना है कि इसकी कई बार नगर परिषद को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन परिषद् के जिम्मेदार लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती|
    इस अस्पताल को दूसरा रास्ता कृष्णावती नदी के पास से सुभाषनगर होते हुए आता है, इस रास्ते में भी सुभाषनगर-नीरपुर सीमा पर अशोक आर्किटेक्ट के घर के पास 50-60 फीट दूरी में पानी खड़ा रहता है| जहाँ पानी भरता है वहां की सड़क भी टूटी हुई है, जिसके कारण न केवल पैदल आने वाले बल्कि वाहनों में आने वाले मरीजों और आम नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है| 
    अस्पताल आने वाले लोगों में बुजुर्ग, महिलाएं, विकलांग और बच्चे भी शामिल होते हैं, जिन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ती है| जरा सी बरसात होते ही दोनों रास्ते तालाब बन जाते हैं और पानी कई दिन खड़ा रहता है| लोगों ने नगर परिषद् से मांग की है कि इस समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाए|  

    Local News

    State News

    Education and Jobs