नारनौल, 14 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम ने एक पीओ अजीत उर्फ खेतिया वासी शाहबाजपुर नांगल चौधरी को पकडऩे में सफलता पाई है। गिरफ्तार किए गए पीओ के खिलाफ सन् 2012 से 21 के बीच मारपीट, हत्या का प्रयास, छेड़छाड़ और आर्म्स एक्ट के तहत 9 मामले दर्ज हुए थे। आरोपित को कोर्ट द्वारा पीओ घोषित किया हुआ था।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम ने एक पीओ अजीत को गिरफ्तार किया है। मामलों में आरोपित को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था, इसके बाद मामलों की कार्यवाही कोर्ट में चली। लेकिन, आरोपित कोर्ट की पेशियों से नदारद रहने लगा। इसके चलते अदालत ने आरोपित को उद्घोषित अपराधी करार दिया। जिसे थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया गया।