नारनौल, 13 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से 14 जुलाई को खोड़मा चौक बालाजी मंदिर के पास किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में विशेष तौर पर कपास की फसल के बारे में जानकारी दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए कृषि विकास अधिकारी डॉ सुमित यादव ने बताया कि इस किसान मेले में कृषि विज्ञान केंद्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक व अधिकारी तथा पशुपालन विभाग से अधिकारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर किसान मेले का लाभ उठाएं।