नारनौल, 31 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
एजुसेट स्कूल चौकीदार संगठन हरियाणा (संबन्धित एआईयूटीयूसी व हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच) के जिला प्रधान धर्मपाल यादव ने आज प्रेस को जारी बयान में कहा गया कि एजुसैट स्कूल चौकीदार 9 अगस्त को प्रात: 11 बजे से 10 अगस्त तक केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर केन्द्र व राज्य सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ तथा एजूसेट स्कूल चौकीदारों की मांग को लेकर जिला स्तरीय महापड़ाव में लघु सचिवालय में शामिल होंगे।
धर्मपाल यादव ने बताया कि एजुसैट स्कूल चौकीदार पिछले 16 वर्षों से स्कूलों में कार्यरत हैं और अब मल्टीपरपज वर्कर के रूप में काम कर रहे हैं| एजुसैट स्कूल चौकीदारों की सन्तोषजनक सेवाओं को देखते हुए सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना हमारी प्रमुख मांग है। 24 घन्टे की ड्यूटी के बावजूद न्यूनतम वेतन रूपए 26000 भी लागू नहीं किया जा रहा है। जिला प्रधान ने कहा कि पिछले 5 सालों से हमारे मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि मंहगाई बेतहाशा बढ़ी है। ऐसे में हमारे परिवार का जीवनयापन बेहद मुश्किल है। मामूली मानदेय भी समय पर नहीं मिलता। माह मार्च से जुलाई तक का वेतन भी अभी तक जारी नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई वेतन बढ़ोतरी की घोषणा भी अभी तक लागू नहीं की गई है। जिससे एजुसैट स्कूल चौकीदारों में भारी रोष है| इसलिए एजुसैट स्कूल चौकीदार संगठन ने लोकतांत्रिक तरीके से आन्दोलन का निर्णय लिया है। यदि मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।