• Breaking News

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कनीना में किया जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित

    नारनौल, 28 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर सबसे पहले गरीब का अधिकार है। केंद्र व हरियाणा सरकार ने अपने साढ़े 8 वर्ष से अधिक के कार्यकाल में अंतिम व्यक्ति की सेवा के साथ विकास के अनेक कार्य किए हैं।
    मुख्यमंत्री शुक्रवार को महेंद्रगढ़ जिला में अटेली विधानसभा क्षेत्र के कनीना कस्बे की अनाजमंडी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कनीना अनाज मंडी परिसर से 11 करोड़ 16 लाख 88 हजार रुपए की लागत से तैयार छः सड़कों का उदघाटन किया।
    मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं
    सीएम ने  क्षेत्र के विकास से जुड़ी अनेक परियोजनाओं की घोषणा की। इनमें कनीना में रेलवे फाटक का निर्माण, कस्बे में गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज लाइन, स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत, अटेली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए 25.19 करोड़ रुपए, महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी वाया कनीना सड़क के लिए 12 करोड़ रुपए, कनीना से महेंद्रगढ़ के लिए 14 किमी लम्बाई वाली सड़क के लिए 12.20 करोड़ तथा कनीना-अटेली सड़क की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण के लिए 26.5 करोड़ रुपए आदि परियोजनाएं शामिल हैं।
    इन सड़कों का किया लोकार्पण
    मुख्यमंत्री ने 176.24 लाख रुपए की लागत से तैयार कैमला से धनौंदा नई सड़क का उद्घाटन किया। इसके अलावा लगभग 285.86 लाखों रुपए की लागत से तैयार स्याना से बागोत सड़क, लगभग 119.57 लाख रुपए की लागत से तैयार स्याना से चांग रोड तक (जिला सीमा तक) नई सड़क, लगभग 314.25 लाख रुपए की लागत से तैयार रसूलपुर से चेलावास तक सड़क, लगभग 149.15 लाख रुपए की लागत से तैयार गुढ़ा से गुढ़ा की ढाणी (मोहनपुर रास्ता) तक सड़क व लगभग 71.81 लाखों रुपए की लागत से तैयार मोहनपुर (कनीना-अटेली रोड) से ककराला गांव की सीमा तक बनी सड़क का उद्घाटन किया।
    आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच के लिए उपायुक्त को दिए निर्देश
    मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कनीना कस्बे में आंगनबाड़ी केंद्रों के बारे में भी फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने कस्बे के सभी 11 आंगनबाड़ी में पंजीकृत गर्भवती महिलाएं व बच्चों की संख्या व इस केंद्रों का वास्तविक लाभ उठाने वाले पात्रों की जांच करने के लिए उपायुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस केंद्रों की जांच कर उपायुक्त एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे। इसी तरह कनीना नगर पालिका क्षेत्र में पिछले छः साल में हुए 21 करोड़ 45 लाख रुपए के विकास कार्यों की सूची भी नगर पालिका के कार्यालय पर लगाई जाएगी। जिस पर जनता अपना फीडबैक भिजवाए।
    इस अवसर पर अटेली के विधायक सीताराम यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, बीजेपी जिला प्रधान दयाराम यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs