• Breaking News

    मणिपुर हिंसा को लेकर महेंद्रगढ़ में महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

    नारनौल, 22 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    मणिपुर हिंसा और महिलाओं के साथ हुई वीभत्स घटना को लेकर आज महेंद्रगढ़ में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला कांग्रेस की शहरी जिला अध्यक्ष बाला देवी के नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर सरकार विरोधी बैनर लेकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।
    बाला देवी ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के ऊपर अत्याचार व दरिंदगी हो रही है, परंतु केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे बैठे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। मणिपुर में पिछले कई महीनों से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं के ऊपर अत्याचार व दरिंदगी की जा रही है, परंतु सरकार ने इस मामले पर कार्रवाई करने की बजाय इसे दबाए रखा। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद में पूरे देश के लोगों में इसको लेकर भारी रोष है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। हमारी मांग है कि मणिपुर के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। 
    इस अवसर पर निर्मला देवी, जगवंती, शकुंतला देवी, कृष्णा, उर्मिला, संतों, सूबेदार हरि सिंह, ओमप्रकाश उष्मापुर, राकेश खा, डा. जयप्रकाश, रोहताश यादव नांगल हरनाथ आदि उपस्थित थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs