रेवाड़ी, 27 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जिला के गाँव डूंगरवास के पशु चिकत्सालय में जल्दी ही डेपुटेशन पर पशु चिकित्सक तैनात किया जाएगा| इस सम्बन्ध में पशु पालन और डेयरी विभाग के महानिदेशक ने रेवाड़ी के पशु पालन और डेयरी उप निदेशक को आदेश जारी कर दिए हैं|
गौरतलब है कि गाँव डूंगरवास निवासी चंद्रजीत यादव ने पशु पालन और डेयरी विभाग के महानिदेशक को पत्र लिखकर अवगत करवाया था कि उनके गाँव का पशु चिकित्सालय 40 वर्ष से भी अधिक समय से चल रहा है, किन्तु पिछले कई माह से उसमें कोई पशु चिकित्सक न होने से ग्रामीणों और पशुपालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| इसलिए यहाँ पशु चिकित्सक की नियुक्ति की जाए और चिकित्सालय भवन की मरम्मत करवाई जाए|
उक्त पत्र का संज्ञान लेते हुए महानिदेशक ने रेवाड़ी के पशु पालन और डेयरी उप निदेशक को आदेश दिए हैं कि जब तक स्थाई रूप से चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक अपने स्तर पर चिकित्सक की नियुक्ति करके निदेशालय को सूचित करें|