• Breaking News

    हकेवि में ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन

    नारनौल, 15 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेन्द्रगढ में संस्कृत विभाग द्वारा संगणकीय भाषाविज्ञानः अन्तर्विषयक क्षेत्र एवं अवसर विषय पर ऑनलाइन-व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में डॉ. सुभाष चन्द्रा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। 
    कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. सुभाष चन्द्रा ने अपने व्याख्यान द्वारा प्रतिभागियों को संगणकीय भाषाविज्ञान के बारे में बताते हुए इस अन्तर्विषयक क्षेत्र में हो रहे विभिन्न कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण की विभिन्न विधियों को संस्कृत के सन्दर्भ में व्याख्यायित किया। डॉ. चन्द्रा ने पाणिनीय व्याकरण के विभिन्न अनुप्रयोगों एवं आधुनिक कोडिंग के साथ समता को उदाहरण सहित बताया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. सुमन रानी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन, डॉ. देवेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा मुख्य वक्ता का परिचय एवं सुमित शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में प्रो. रणबीर सिंह, कुलानुशासक प्रो. नंदकिशोर, डॉ. अजयपाल, डॉ. नवीन, प्रो. बीरपाल, डॉ. सिद्धार्थ शंकर, डॉ. अमित एवं विभिन्न विभागों के शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी छात्र उपस्थित रहे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs