बुधवार को मुख्यमंत्री उडऩदस्ता रेवाड़ी व नारनौल की संयुक्त टीम ने धोलेडा क्रेशर जोन में छापेमारी की| टीम ने इस दौरान 8 ओवरलोड ट्रक पकडे और उन पर जुर्माना लगाया तथा इम्पाउंड किये गए| टीम में मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की तरफ से उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, एसआई सचिन कुमार, खुफिया विभाग की तरफ से उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक जसवंत यादव, सहायक उप निरीक्षक संदीप, अनिल कुमार, संजय पाल, सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार व आरटीओ विभाग की तरफ से सहायक सचिव प्रदीप शर्मा व माइनिंग विभाग से माइनिंग निरीक्षक तनु जोशी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग ने आरटीए विभाग के साथ मिलकर सभी 8 वाहनों पर चार लाख 65 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। तथा नारनौल स्थित पार्किंग में इम्पाउंड किये गए हैं| क्रेशर जोन में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी का समाचार मिलते ही ट्रक चालकों में हडक़ंप मच गया। सीएम फ्लाइंग, आरटीओ विभाग, खुफिया विभाग की टीम ने नांगल चौधरी क्षेत्र से मिल रही शिकायत के बाद लीज नंबर तीन के गेट के सामने छापेमारी की। इस दौरान क्रेशर जोन से बाहर सीएम फ्लाइंग ने ट्रकों को रुकवाया टीम ने 8 ट्रकों में ओवरलोड माल पाया। जिसके बाद आरटीओ विभाग ने ट्रकों का जुर्माना किया है।