सामाजिक न्याय एंड अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने आज राव बंसी सिंह पार्क का नवीनीकरण का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मंत्री ने पार्क में विभिन्न कार्यों के लिए 25 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की।
श्री यादव ने बताया कि फिलहाल पार्क में पैदल चलने का रास्ता 7 फुट चौड़ा है उसको 9 फुट किया जाएगा, ताकि भ्रमण करने वाले नागरिक आसानी से घूम सकें। इस पार्क में सफाई के लिए व्यवस्था की जाएगी। आम नागरिकों के लिए पार्क में जिम की स्थापना की जाएगी। पार्क में लाइट जो कई दिन से खराब थी उसको ठीक किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पार्क का रखरखाव बेहतरीन तरीके से किया जाए। पेड़ पौधों की सुरक्षा की जाए तथा घास की कटाई नियमित तौर पर की जाए। यह पार्क शहर के बीच में स्थित है ऐसे में इसकी विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने लोगों से आह्वान किया कि वे पार्क की साफ-सफाई में अपना सहयोग दें। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने पार्क में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों से बात कर उनका मौके पर ही समाधान किया। इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश चौधरी, नगर परिषद के पूर्व प्रधान किशन चौधरी, नितिन चौधरी जय प्रकाश चौधरी आनंद जिंदल, कृष्ण कुमार, विनय जिंदल, संजय मित्तल, नरेश जैन, पदम जैन, सुनील अग्रवाल कथा मार्केट कमेटी का स्टाफ, जेई विक्रम आदि उपस्थित रहे।