नारनौल, 13 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश अनुसार व राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता के मार्गदर्शन में आज राजकीय कालेज छिलरो में महिलाओं के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन किया।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पैनल अधिवक्ता गिरिबाला यादव व कुमुनी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कॉलेज में उपस्थित महिलाओं को उनकी शिकायतों के समाधान के लिए राष्ट्रीय आयोग व जिला स्तरीय कानूनी सेवा प्राधिकरण की भूमिका और कार्यों का बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मौलिक अधिकार, संविधानिक उपाय, पारिवारिक कानून, अपराधिक व नागरिक कानून, श्रम कानून, महिलाएं और प्रजनन स्वास्थ्य अधिकार व हिरासत में महिलाओं का अधिकार के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 चलाया हुआ है। इस पर कोई भी आमजन फोन कर कानूनी जानकारी ले सकता है। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में निशुल्क कानूनी सलाह लेने के लिए फ्रंट ऑफिस स्थापित किया गया है।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने महिला एवं बाल विकास विभाग की स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर वन स्टॉप सेंटर से ओमप्रकाश यादव ने वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वन स्टाप सेंटर में एक ही छत के नीचे महिलाओं को निशुल्क विधिक परामर्श एवं अधिकतम पांच दिन आश्रय देने का प्रावधान है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर सुमन लता के अलावा विभिन्न महिलाएं मौजूद थी।