• Breaking News

    डीएमसी ने व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने को माँगा सहयोग

    नारनौल, 21 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया ने आज नगर परिषद कार्यालय में व्यापार मंडल के साथ बैठक की। इस दौरान अतिक्रमण सहित सिंगल प्लास्टिक यूज पर चर्चा की गई। इसमें व्यापार मंडल, सब्जी मंडी, रेहडी एसोसिएशन ने प्रशासन का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।
    डीएमसी ने कहा कि व्यापार मंडल अपने दुकानदार साथियों की बैठक लेकर दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण हटाने के लिए प्रेरित करें। अगर वह खुद नहीं हटाते हैं तो जिला प्रशासन जल्द ही सख्त कार्रवाई करेगा।
    उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार नालियों में किसी प्रकार की रुकावट ना डालें। अगर कोई दुकानदार नालियों में जानबूझकर रुकावट करता पाया गया तो प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में भी निर्देश दिए कि एनजीटी के निर्देशानुसार इस तरह के प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाना है। इसके अलावा नालियों में भी किसी प्रकार का पॉलिथीन आदि ना डालें। कोई भी कूड़ा हमेशा कूड़ेदान में डालें। उन्होंने रेहडी संचालकों को निर्देश दिए कि वह अपना रजिस्ट्रेशन नगर परिषद में जरूर करवाएं। जो भी बिना रजिस्ट्रेशन रेहड़ी लगाता हुआ मिलेगा उसका चालान किया जाएगा। एक रजिस्ट्रेशन नंबर पर एक ही व्यक्ति रेहड़ी लगा सकता है। इस मौके पर नगर परिषद की ईओ सुमन लता के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs