कांग्रेस पार्टी की भिवानी में होने वाली "विपक्ष आपके समक्ष" रैली के लिए पूर्व सेशन जज और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश यादव ने एसवीएन स्कूल नीरपुर चौक से डेढ़ सौ गाड़ियों के काफिले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| काफिला रेवाड़ी रोड से पटीकरा, अनाज मंडी होते हुए महावीर चौक पहुंचा और भिवानी के लिए रवाना हुआ|
इस अवसर पर उपस्थिति को संबोधित करते हुए राकेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा-जजपा के कुशासन से बुरी तरह परेशान है| बेरोजगारी और महँगाई तेजी से बढ़ रही हैं, क़ानून व्यवस्था का बुरा हाल है, कर्मचारी सड़कों पर हैं| प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र के नाम पर लोगों को रोज परेशान किया जा रहा है| यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है|
उन्होंने कहा कि लोगों को इस विफल सरकार से छुटकारा दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठा रही है और लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है| इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस भिवानी में विपक्ष आपके समक्ष रैली का आयोजन करने जा रही है, जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह है और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता नारनौल हलके से रैली में पहुंचेंगे|
इस अवसर पर कांग्रेस नेता दयाराम यादव एडवोकेट, रविन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता कर्णसिंह यादव, युवा नेता गोबिंद और बड़ी संख्या में महिलाओं सहित कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे|