निरोगी हरियाणा योजना के जरिए सरकार प्रदेश की जनसंख्या की 2 साल में कम से कम एक बार स्वास्थ्य जांच कराना चाहती है। ऐसे में सभी चिकित्सा अधिकारी तथा स्वास्थ्य कर्मी हरियाणा सरकार की इस मुहिम को सिरे चढ़ाने के लिए पूरी मेहनत के साथ कार्य करें। यह निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश चंद्र आर्य ने आज उप नागरिक अस्पताल, अटेली खंड के अंतर्गत कार्यरत सभी स्वास्थ्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दिए। इस मौके पर सीएमजीजीए दिवाकर कुमार भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को तय समय में पूरा किया जाए। प्रदेश के मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक रहे इसी उद्देश्य से सभी नागरिकों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके साथ साथ नागरिकों को उनकी जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाइयां भी मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा रही है। यह अभियान सभी नागरिकों की चिकित्सा जांच होने तक लगातार जारी रहेगा।