नारनौल, 09 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने के आरोप में गाँव गोद के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है| आरोपित के खिलाफ पहले भी हत्या का प्रयास, मारपीट, लड़ाई-झगड़े के करीब 4 मामले दर्ज हैं। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईए नारनौल की टीम ने थाना सदर नारनौल के क्षेत्र में टहला मुकुंदपुरा रोड से गुप्त सूचना के आधार पर रैड कर एक आरोपित अजीत वासी मुकुंदपुरा को 04 जुलाई को देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया था। आरोपित के खिलाफ थाना सदर नारनौल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पूछताछ में अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले का पता लगाया गया| सीआईए की टीम ने कल राहुल उर्फ लारा वासी गोद को अवैध हथियार उपलब्ध करवाने के आरोप में गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया, जहाँ से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया |