• Breaking News

    जुलाई माह को एंटी डेंगू माह के रूप में मनायेगा स्वास्थ्य विभाग

    नारनौल, 19 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
    स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल सर्जन डॉक्टर रमेश चंद्र आर्य के दिशा निर्देशानुसार बरसात के मौसम को देखते हुए जुलाई माह को डेंगू रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उप सिविल सर्जन डा. रामनिवास ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा, सिहमा व बाछौद का दौरा कर डेंगू की रोकथाम के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    डा. रामनिवास ने बरसात के मौसम को देखते हुए एंटी लारवा, सोर्स रिडेक्शन, फागिंग व तालाबों में गम्बुजिया मछली डलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जुलाई माह को एंटी डेंगू माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत हर महीने की 1 से 10 तारीख तक पूरे जिले में रेपिड फीवर सर्वे किया जा रहा है । घर-घर जाकर रक्त पट्टिकाएं बनाई जा रही हैं व लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस वर्ष जिला मेें कोई डेंगू या मलेरिया का केस नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है ।

    उन्होंने प्रेस के माध्यम से जनता से भी अपील करते हुए कहा कि कोई भी बुखार होने पर तुरन्त रक्त की जांच करवाएं व उपचार लें जो सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध है। अपने घरों के आस-पास पानी इकठ्ठा ना होने दें, सप्ताह में एक बार घर के सभी पानी के बरतनों को साफ करें, रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाएं, पूरी बाजू के कपड़े पहने, मच्छर नाशक दवाईयों का प्रयोग करें।
    इस अवसर पर डा. दीपक शर्मा, एमपीएचडब्ल्यू मुकेश यादव व स्वास्थ्य सहायक मुकेश कुमार मौजूद थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs