• Breaking News

    आजाद चौक सब्जी मंडी में लगे कूड़े के ढेर

    नारनौल, 21 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    स्थानीय आजाद चौक स्थित सब्जी मंडी में सफाई कर्मचारियों द्वारा नालियों की सफाई करने के बाद कूड़े को बीच सड़क डालकर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण मंडी के दुकानदार व ग्राहक दोनों परेशान हैं । बरसात का मौसम होने के कारण गंदगी के ढेरों पर मक्खी मच्छर पनप रहे हैं। दुकानदारों व नागरिकों ने मार्केट कमेटी से मंडी में लगे कूड़े के ढेरों को उठवाने की मांग की है।
    इस बारे में स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मार्केट कमेटी के सफाई कर्मचारियों द्वारा नालियों की सफाई की गई थी, जिसके बाद कर्मचारियों ने नालियों से निकाली गई गंदगी को मंडी के बीच में ही छोड़ दिया। मंडी में जगह-जगह एकत्रित कूड़े के ढेरों ने वातावरण को प्रदूषित कर दिया है। जिसके कारण उनका तथा सब्जी में मंडी में सब्जी खरीदने वाले लोगों का दुर्गंध ने जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने बताया कि कूड़े ढेरों में दिन प्रतिदिन मच्छर-मक्खी पनप रहे है जो बीमारियों को जन्म दे रहे है। स्थानीय दुकानदारों ने मार्केट कमेटी प्रशासन से जल्द से जल्द कूड़े के ढेरों को हटवाने की मांग की है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs