• Breaking News

    क्रेशरों और अवैध माइनिंग के खिलाफ मेघोत बिंजा व बिगोपुर में महापंचायत

    नारनौल, 02 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)। 
    इंजीनियर तेजपाल यादव की अध्यक्षता में रविवार सुबह नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव मेंघोत बिंजा व बिगोपुर में महापंचायतों का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने काली पट्टी बांधकर सरकार का कड़ा विरोध किया। प्रशासन व भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा कि ये आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है यह आंदोलन बहुत बड़ा रूप लेगा। महापंचायत में स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ संगीन आरोप लगाए।

    इंजीनियर तेजपाल यादव ने गांव मेघोत बिंजा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों को लूटा जा रहा है। हमारे क्षेत्र से बहुत सारा राजस्व कमाकर, सरकार उल्टा हम ही को बीमारियां बांट रही है। इसके खिलाफ में हमें समय रहते एकजुट होना होगा।

    उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि कहीं न कहीं क्षेत्र में अंधाधुंध लगते क्रेशर व खुलेआम अवैध माइनिंग के जिम्मेवार यहां के जनप्रतिनिधि, प्रदेश सरकार और लचर प्रशासन है। उनकी मिलीभगत के बिना इतना बड़ा अंधाधुध क्रेशरों व माइनिंग का अवैध धंधा इस क्षेत्र में नहीं चल सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी लोगों ने अपनी मंथली बांधी हुई है और ऊपर से जनसेवक बनने का ढोंग करते हैं।

    जब लोगों ने महापंचायत के बाद मेघोत बिंजा में अपने घर लें जाकर अवैध माइनिँग से घरों में आ रही दरारों को दिखाया तो उन्होंने हैवी ब्लास्टिंग, उन ब्लास्टिंग से मकानों में आ रही दरारों, भारी ब्लास्टिंग के चलते ग्रामीणो के घरों पर उछलकर आते पत्थरों की समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए लोगों को इसके खिलाफ लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि माइनिंग माफिया के खिलाफ आप को डरने की जरूरत नहीं है। अगर आप के घरों में पत्थर आते हैं, आपके यहां क्रेशरों व माइनिंग से इतना ज्यादा वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण होता है। आपके मकानों में दरारे आती हैं तो तुरंत आप पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी कराएं और इसकी सूचना व शिकायत एनजीटी और सभी विभागों को भेजें और जरूरत पड़े तो आपको सड़क जाम करने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए।

    वहीं दूसरी महापंचायत में गांव बीगोपुर में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज भी बीगोपुर की पंचायती जमीन पर अवैध माइनिंग माफियाओं व क्रेशर माफियाओं ने कब्जा कर रखा है। इसके खिलाफ हमें खड़ा होना होगा, आवाज उठानी होगी। उन्होंने लोगों से कहा कि सीधा इस समस्या का एक ही समाधान है कि हमें यहां के नेताओं, मंत्रियों, सरकार और प्रशासन का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना होगा। गांव में उनके आने पर पाबंदी लगानी होगी और अपने हक व हकूक की आवाज सड़क पर लड़कर बुलंद करनी होगी, तभी यहां कुछ समाधान हो सकता है।

    इंजीनियर यादव ने कहा कि अब हमें अपने अधिकार लड़ कर और छीनकर लेना होगा। स्टोन क्रेशर, प्रदूषण फैलाने वाली इकाईयों व अवैध माइनिंग को यहां से जड़ से उखाड़ना होगा और वह तभी संभव होगा जब हम सत्ताधीश नेताओं, विधायकों, सांसदों व मंत्रियों का बहिष्कार करेंगे और पूर्ण रूप से क्रांतिकारी रास्ता अपनाएंगे।

    गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरणविद् इंजीनियर तेजपाल यादव पिछले 6 साल से नांगल चौधरी क्षेत्र में अंधाधुंध लगते स्टोन क्रेशर और उनसे हो रहे भारी पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ लंबी सामाजिक व कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। जनवरी 2023 में उनकी याचिका "तेजपाल वर्सेस स्टेट ऑफ हरियाणा" पर महेंद्रगढ़ व चरखी दादरी जिले के सभी क्रेशरों पर न्यूनतम 20 लाख रुपए प्रति क्रेशर के हिसाब से 70 करोड का भारी-भरकम जुर्माने का आदेश भी हुआ था। इस आदेश पर अमल न होने के चलते उन्होंने एक बार फिर से सामाजिक आंदोलन के सहारे नई लड़ाई छेड़ दी है। विगत में उनकी याचिका पर महेंद्रगढ़ जिले के 72 स्टोन क्रेशरों के बंद करने के ऐतिहासिक आदेश भी एनजीटी से हो चुके हैं।
    हरियाणा में गठबंधन सरकार व प्रशासन के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन जमीन पर तैयार करने हेतु व बड़े आंदोलन की रूपरेखा और जमीन तैयार कर रहे हैं। उसी के चलते एक चरणबद्ध तरीके से गांव-गांव में महापंचायते कर रहे हैं। कुछ दिन पहले स्टोन क्रेशरों व पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ में धोलेडा व खातोली जाट गांव में महापंचायतें की गई थी।‌ जिसमें लोगों ने हरियाणा भाजपा जेजेपी सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर कड़ा विरोध जताया था।

    इस मौके पर मेघोत बिंजा से सूबे सिंह, राजपाल, बीरेंद्र, सुभाष, हरी सिंह, धर्मपाल, सत्यनारायण, शुभराम, दयानंद, सतीश, शेर सिंह, संतोष देवी, सावित्री, केला देवी, बनारसी, बिमला देवी, गाँव खातोली अहीर से रामबिलास, प्रताप कंडेकटर, गाँव बीगोपुर से जगमाल पूर्व सरपंच, बनवारी नंबरदार, विक्रम जागेदार, परमिंदर जागेदार, रामानंद पंच, गजानंद पंच, उत्तम, सुभाष, मनिन्द्र, सुनील यादव, हवा सिंह, विजय सिंह, राधेश्याम, बिन्टु सोनी, संजय यादव, विकास, छाजूराम स्नेक, मुकेश और गाँव खतोली जाट से विकास सरपंच, अमीलाल हवलदार, रोहताश, हरचंद, कृष्ण सूबेदार, लालाराम सूबेदार, अज़हर खान, कृष्ण आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे!

    Local News

    State News

    Education and Jobs