राजस्थान के डाबला गांव में बंद पड़े मकान से चोरी किए गए सामान को बेचने के आरोप में नारनौल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, 44 अलग-अलग देशों के सिक्के, आर्टिफिशियल ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
शहर थाना, नारनौल पुलिस को सूचना मिली थी कि माली टिब्बा निवासी बादल, काला, कवर सिहं व अर्जुन व मोहल्ला कोलियान निवासी दौलत उर्फ बडबेरी टैंपू में बैठकर राजस्थान से चोरी किया हुआ सामान बेचने की फिराक में है। वह इस समय जलमहल के पास खडे़ है। अगर फोरी रेड की जाए तो पकड़ा जा सकता है। सूचना मिलने पर पुलिस ने रेडिंग पार्टी तैयार की। पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची तो पांच लड़के टैंपू में बैठे हुए थे।
जब उनके नाम व पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम बादल, काला, कवर सिंह, अर्जुन निवासी माली टिब्बा नारनौल व दौलत उर्फ बडबेरी निवासी मोहल्ला कोलियान, नारनौल बतताया। जब आरोपियों की तलाशी ली गई तो बादल की पेंट की दाहिनी जेब में एक पॉलीथिन बरामद हुआ। जिसमें सोने-चांदी के आभूषण और विदेशी सिक्कों के अलावा आर्टिफिशियल ज्वैलरी बरामद हुई|
पूछताछ में लड़कों ने बताया कि यह सामान राजस्थान के डाबला में बंद मकान में चोरी की थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।