नारनौल, 12 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
समय पर वेतन न मिलने के कारण नगर परिषद द्वारा कूड़ा उठाने के लिए डोर टू डोर चलाए जा रहे वाहनों के चालकों ने बुधवार को हड़ताल कर दी। हड़ताल करने के बाद सभी चालक अपने वाहनों को नगर परिषद की पार्किंग में छोडक़र चले गए तथा जाने से पहले नारेबाजी की। डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले ड्राइवरों की हड़ताल पर जाने के कारण शहर में आज कूड़े का उठान नहीं हो पाया। इससे लोगों को भी काफी परेशानी हुई।
नगर परिषद ने कूड़ा उठाने के लिए टेंपो व अन्य वाहन लगाए हुए हैं। इन वाहन चालकों का कहना है कि उन्हें समय पर सैलरी नहीं मिलती। नगर परिषद प्रशासन द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था कि हर माह के पहले सप्ताह में ही चालकों को सैलरी मिल जाएगी, लेकिन आज 12 तारीख तक भी उनको सैलरी नहीं मिली है। जिसके चलते उनको परिवार का खर्चा चलाने में काफी दिक्कत होती है। चालकों का यह भी कहना था कि परिषद उनकी सैलरी में से पीएफ काट कर देने की बात कर रहा है, जबकि वे चाहते हैं कि उन्हें सीधी कैश सैलरी मिल जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद प्रशासन उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते उन्होंने हड़ताल की है।
नगर परिषद ने डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए 40 चालक लगाए हुए हैं। बुधवार को सभी चालक अचानक हड़ताल पर चले गए। जिसके चलते शहर में कहीं भी डोर टू डोर कूड़ा नहीं उठा। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई।