• Breaking News

    बाछौद के दोनों विद्यालयों में दी गई बेसिक फर्स्ट ऐड एवं सडक़ सुरक्षा की जानकारी

    नारनौल, 22 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास समिति की प्रधान मोनिका गुप्ता व पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे एक दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड, नशा मुक्ति व सडक़ सुरक्षा अभियान की कड़ी में आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाछोद में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य भूप सिंह यादव ने की।
    इस मौके पर प्राथमिक सहायता प्रवक्ता पवित्रा यादव ने सीपीआर, घाव, रक्त का बहना, जलना व झुलसना, हड्डियों की टूट, सडक़ सुरक्षा तथा रोगी को शीघ्र अस्पताल में पहुंचाने के तौर तरीके बताएं। उन्होंने व्यक्ति की हृदय गति रुकने पर सीपीआर के माध्यम से हृदय और फेफड़ों को पुन: जागरित करने के बारे में प्रैक्टिकल करके बताया तथा तथा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल भेजने की विधियां बताई।

    इस मौके पर यातायात पुलिस थाना प्रबंधक सत्यनारायण व सब इंस्पेक्टर महेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन की गति पर नियंत्रण, रेड लाइट्स का ध्यान रखें व ओवरटेक करते समय सतर्क रहें तो काफी हद तक सडक़ दुर्घटना से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगर कोई सडक़ हादसे में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा कर उसका जीवन बचाता है तो पुलिस द्वारा किसी तरह के कोई सवाल नहीं पूछे जाएंगे तथा जिला प्रशासन द्वारा उस व्यक्ति को प्रशंसा पत्र व 5 हजार रुपए दिए जाएंगे।
    इस मौके पर एंबुलेस ब्रिगेड कमांडर टेकचंद यादव ने नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। नीतीश यादव ने सडक़ सुरक्षा की शपथ दिलाई।
    इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाछोद में भी बेसिक फर्स्ट ऐड, सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य राजेश कुमार ने की।

    Local News

    State News

    Education and Jobs