कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन पहले ठगबंधन था और अब यह लठबंधन हो गया है। रोजाना इन दोनों पार्टियों के जोड़-तोड़ की सूचनाएं आती रहती हैं। इनमें अब रोजाना सत्ता के लिए लठ बज रहे हैं। वे स्थानीय रेवाड़ी मार्ग सीएम फार्म हाऊस में 9 जुलाई को भिवानी में आयोजित होने वाले कांग्रेस के विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के लिए यहां लोगों को न्योता देने के लिए आए थे।
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जननायक जनता पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी से केवल भ्रष्टाचार का लाइसेंस लेने के लिए गठबंधन किया था, लेकिन अब यह गठबंधन टूटने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व जननायक जनता पार्टी की सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है तथा कोने-कोने से आवाज आने लगी है कि बीजेपी जेजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है।
सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय मंजूर हजारों करोड़ लागत वाले बड़े प्रोजेक्ट हरियाणा से बाहर चले गये। रेल बजट में मंजूर सोनीपत की रेल कोच फैक्ट्री बनारस चली गई। महम हांसी और भिवानी के बीच बनने वाला इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर चला गया। गुरुग्राम में मंजूर कराया गया देश का पहला रक्षा विश्वविद्यालय गांधी नगर गुजरात में चला गया। सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण विकास में नंबर 1 रहा हरियाणा अब हर क्षेत्र में पिछड़ेपन से ग्रस्त है। एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट प्रदेश से जा रहे हैं लेकिन हरियाणा की सरकार चुपचाप बैठी हुई है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रिकॉर्ड महंगाई और रिकॉर्ड बेरोजगारी से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। गठबंधन सरकार ने प्रदेश का भट्ठा बैठा दिया है। एनएसओ की रिपोर्ट बताती है कि हरियाणा में देश में सबसे ज्यादा बेरोजग़ारी है। हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी के चलते युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। जिसके कारण स्थिति भयावह होती जा रही है। खुद गृहमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हरियाणा में नशा इतना बढ़ गया है कि देश के प्रधानमंत्री तक को इसकी चिंता सता रही है। लेकिन हरियाणा की गठबंधन सरकार को कोई चिंता नहीं है वो धड़ल्ले से नशा कारोबारियों को संरक्षण दे रही है। एनसीआरबी की रिपोर्ट और एसपीएल इंडेक्स बताता है कि हरियाणा अपराध में नंबर वन राज्य बन गया है, जहां नागरिक सबसे असुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अंबाला लोकसभा के उपचुनाव नहीं करवाना चाहती, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उप चुनाव करवाए तो उनकी करारी हार होगी। केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि अंबाला उपचुनाव जल्दी करवाए।
उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है तथा केंद्र और मणिपुर की सरकार आराम से सो रही है। देश में इतनी बड़ी त्रासदी होने के बावजूद भी केंद्र सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है। जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में लोग मर गए हैं तथा बेघर भी हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेता होने के नाते राहुल गांधी जब मणिपुर के लोगों से मिलने तथा उनके आंसू पोछने के लिए जाते हैं तो उनको रोक लिया जाता है और लोगों से नहीं मिलने दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आगामी मानसून सत्र में वे मणिपुर का मुद्दा संसद में उठाएंगे तथा मणिपुर के लोगों को न्याय दिलाने के लिए मांग करेंगे।
सभा को सम्बोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने कहा कि भिवानी में 8वां विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम पहले के कार्यक्रमों से भी ज्यादा सफल होगा। विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में उमड़ रही भारी भीड़ से बीजेपी सरकार बौखला गई है। सत्ता में बैठे जो लोग पहले चंडीगढ़ छोडऩे को तैयार नहीं थे, वो अब जनता के बीच जाने के लिये मजबूर हो गये। इतना ही नहीं, अब तो केंद्र से भी बड़े बड़े नेता हरियाणा में आकर यहां भाजपा की खिसक चुकी जमीन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का संघर्ष और पसीना व्यर्थ नहीं जायेगा, इस सरकार के जाने के दिन अब नजदीक आ गए हैं।
इस अवसर पर कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, पूर्व विधायक राधेश्याम, पूर्व विधायक चौ. मूला राम, पूर्व न्यायाधीश राकेश यादव, वेद प्रकाश विद्रोही, सुनीता वर्मा, प्रदीप यादव, सतपाल दहिया, सुरेंद्र नंबदार, राधेश्याम गोमला, जसवंत सेहरावत, व रवींद्र यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।