नारनौल, 07 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
ग्राम पंचायत और गाँव ढाढोत के ग्रामीणों ने परिवहन मंत्री से महेंद्रगढ़ से गाँव ढाढोत होते हुए सोहला गाँव तक बस चलाने की मांग की है|
परिवहन मंत्री को लिखे पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि गाँव ढाढोत से महेंद्रगढ़ जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं हैं, जिसके चलते लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है| कॉलेज जाने वाली लड़कियों को साधन के आभाव में तीन किलोमीटर पैदल चलकर गाँव बलाना जाना पड़ता है और वापसी में भी बलाना से पैदल आना पड़ता है|
ग्रामीणों ने उपरोक्त समस्या के चलते परिवहन मंत्री में मांग की है कि महेंद्रगढ़ से गान सोहला तक वाया ढाढोत बस चलाई जाए, ताकी छात्रओं के साथ साथ ग्रामीणों की भी समस्या हल हो सके| ग्रामीणों ने बस के सुबह आठ बजे और दोपहर दो बजे दो फेरे शुरू करवाने की मांग की है|