• Breaking News

    लुवास, हिसार के वीएलडीडी और डीवीएलटी डिप्लोमा कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन जारी

    हिसार, 16 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) हिसार में वीएलडीडी और डीवीएलटी डिप्लोमा कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है| बिना विलम्ब शुल्क के पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 जुलाई और 600 रूपये लेट फीस के साथ 04 अगस्त है| 

    आवेदन पत्र केवल विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.luvas.edu.in के प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध होगा। डिप्लोमा पाठ्यक्रम अतिरिक्त सीटों को छोड़कर, केवल हरियाणा के निवासियों के लिए उपलब्ध हैं। उम्मीदवार के पास परिवार पहचान पत्र होना आवश्यक है| क्योंकि सभी विवरण इसी से लिए जायेंगे| 
    VLDD के लिए सभी श्रेणियों केउम्मीदवार मेडिकल स्ट्रीम  यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी  के साथ 10+2 परीक्षा पास तथा 10 वीं कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम  50% अंकों  के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है | अनुसूचित और वंचित अनुसूचित जाति के उम्मीदवार न्यूनतम 47.5% अंकों  के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
    DVLT डिप्लोमा में प्रवेश पाने के इच्छुक सभी उम्मीदवार को प्रवेश, NEET(UG)-2023 में लिए गए अंकों की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। VLDD डिप्लोमा में प्रवेश पाने के इच्छुक सभी उम्मीदवार को प्रवेश, VLDDET-2023 में लिए गए अंकों की मैररट के आधार पर दिया जाएगा। 
    उम्मीदवार की 31 दिसम्बर, 2023 को 17 वर्ष की आयु पूरी हो जानी चाहिए तथा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए 
    बीसीए/बीसीबी उम्मीदवारो को जाति प्रमाण पत्र के साथ 01.04.2023 को या उसके बाद जारी नवीनतम आय प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारो को 01.04.2023 को या उसके बाद जारी नवीनतम आय और सम्पत्ति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।

    Local News

    State News

    Education and Jobs