रविवार को ग्राम पंचायतों के उपचुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। उप चुनाव में जिला महेंद्रगढ़ के 12 गांव में किसी में पंच तो कहीं पर सरपंच पद के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। उपचुनाव को देखते हुए जहां प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वही जिलाधीश ने जिला में धारा 144 लागू की हुई है। उपचुनाव में ग्रामीणों ने काफी रुचि दिखाई तथा सुबह से ही लंबी लाइन लग गई थी। उपचुनाव के नतीजे शाम को ही जारी कर दिए जाएंगे। नारनौल विधानसभा के गांव खोड़मा में सरपंच पद के लिए उप चुनाव करवाए जा रहे हैं।
रविवार को जिला महेंद्रगढ़ के गांव में पंचायतों के उपचुनाव के लिए सुबह वोटिंग शुरू हो गई थी। उपचुनाव के लिए खंड अटेली के गांव सलीमपुर, बाछौद, भौड़ी, खंड महेंद्रगढ़ के गांव खातोदड़ा, आदलपुर, गुलावला, नानगवास, नारनौल खंड के गांव खोडमा, खंड कनीना के गांव मोहनपुर, गागड़वास, खंड सतनाली के गांव सुरेहती पिलानिया, खंड सिहमा के गांव सागरपुर की ग्राम पंचायतों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हो रहे हैं। उपचुनाव में लोगों ने रुचि दिखाई तथा सुबह से ही गांव में लंबी लाइनें देखी गई। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गए थे| सायं तक जिले में शांतिपूर्ण मतदान चलता रहा।