नारनौल, 17 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सिंगल यूज़ प्लास्टिक से पर्यावरण को भारी क्षति पहुंचती है। अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें तथा जो भी दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करता है, उसका चालान किया जाए।
यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के बाद अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया, डीएफओ रोहतास, डीडीपीओ आशीष मान, ईओ सुमन लता के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।