• Breaking News

    मंत्री ने सरकारी अस्पताल में किया ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन की आधुनिक मशीन का उद्घाटन

    नारनौल, 10 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने सोमवार को नागरिक अस्पताल नारनौल में ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन के फ्लैट पैनल सी-आर्म ऑपरेटिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। यह मशीन जिला के किसी भी सरकारी अस्पताल में पहली बार लगाई गई है।
    इन सी-आर्म मशीनों का आर्थोपेडिक, जटिल सर्जिकल, दर्द प्रबंधन (एनेस्थेटिक्स) और आपातकालीन प्रक्रियाओं के दौरान उपयोग किया जाता है। इसकी फ्लोरोस्कोपी तकनीक डिवाइस को तुरंत उच्च-रिज़ॉल्यूशन एक्स-रे करती है ताकि सर्जन प्रक्रिया की निगरानी कर सकें और उसी अनुसार निर्णय ले सकें। चूंकि यह एक ओवरहेड एक्स-रे इमेज इंटेंसिफायर है। चिकित्सक मरीजों की शारीरिक संरचनाओं का तुरंत स्पष्ट देख सकता है।
    इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि अस्पताल में ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन के फ्लैट पैनल सी-आर्म ऑपरेटिंग सिस्टम लगने से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा।
    उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का प्रयास है कि राज्य में स्वास्थ्य ढांचा में अधिक से अधिक बढ़ोतरी की जाए ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने बताया कि इस मशीन की कमी महसूस की जा रही थी उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से बात करके यह मशीन स्थापित करवाई है।
    इस अवसर पर डा. रमेश कुमार आर्य सीएमओ, डॉक्टर के एम शर्मा, डॉक्टर कवर सिंह, डॉक्टर केके यादव, डॉक्टर अनिल यादव के अलावा नप के पूर्व प्रधान किशन चौधरी एडवोकेट, पार्षद नितिन चौधरी एडवोकेट, विक्रम जेई मौजूद थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs