• Breaking News

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

    नारनौल, 24 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा (संबन्धित एआईयूटीयूसी व स्कीम वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) जिला कमेटी महेन्द्रगढ़ की ओर से राज्य प्रधान कृष्णा देवी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग नारनौल के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर कार्यक्रम अधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। 
    इस अवसर पर राज्य प्रधान कृष्णा देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की बहुत ही न्यायसंगत मांगों के प्रति सरकार व विभाग का उदासीनता भरा रूख बना हुआ है, जिससे आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर में रोष व्याप्त है| हम लोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन देकर मांग करते हैं कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के जिला महेन्द्रगढ़ का केन्द्र की ओर से दिया जाने वाला मानदेय मार्च 2023 से जुलाई 2023 तक का भुगतान किया जाए, आन लाइन का दबाव नहीं दिया जाए, पोषण एप व नैट की बकाया राशि का भुगतान किया जाए, मौसम के हिसाब से गर्मी में बाजरा की सप्लाई नहीं की जाए, प्ले स्कूलों में बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था व बुनियादी सुविधाएं दी जाएं, नौनिहालों के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की जाए। 
    इस अवसर पर नारनौल प्रधान सुरेश कुमारी, निधी मित्तल, सतनाम कौर, मनीषा, रजनी, स्नेह लता, सुनीता, कविता, सुमित्रा, सुमन लता, राजबाला, लता, अनीता सहित अनेक आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर उपस्थित थीं।

    Local News

    State News

    Education and Jobs