नारनौल, 07 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
अज्ञात वाहन द्वारा सब्जी से भरे कैंटर को टक्कर मारने से कैंटर चालक की मौत हो गई और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया| घटना गांव कादीपुर के पास फ्लाईओवर के नीचे हुई| पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
नारनौल के गांव शेखपुरा निवासी अनिल कुमार पिछले कई वर्षों से कैंटर चलाता था। वह रोजाना रात को जयपुर से सब्जी लेकर आता था तथा नारनौल और महेंद्रगढ़ की मंडी में सब्जी उतारता था। कल भी वह जयपुर से सब्जी लेकर आ रहा था कि इस दौरान नेशनल हाईवे नंबर 148 बी पर कादीपुर फ्लाईओवर के नीचे अज्ञात वाहन ने उनके कैंटर को टक्कर मार दी। जिससे वह तथा कैंटर का परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर शेखपुरा निवासी अनिल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल की गंभीर अवस्था के चलते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक अनिल के तीन लड़कियां हैं। जिनकी उम्र 1 से 8 साल के बीच है।