नारनौल, 31 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय बस स्टैंड पर रेहडी लगाकर फल बेचने वाले एक युवक पर गांव ताजपुर के एक युवक ने चाकू से हमला बोल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने चाकू से हमला करने वाले युवक को पकडक़र उसकी धुनाई कर दी तथा पुलिस के हवाले कर दिया। घायल युवक की स्थिति को देखते हुए, उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाड़ी रोड पर मोडावाला मंदिर के पास रहने वाला मोहित बस स्टैंड के गेट के पास फल फ्रूट बेचने का काम करता है। सोमवार शाम करीब साढ़े तीन बजे उसकी रेहडी पर गांव ताजपुर का शांतनु नामक युवक आया। उसने कथित रूप से मोहित पर चाकू से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने झगडा देखा तो उन्होंने मोहित को छुड़वाया तथा चाकू मारने वाले युवक को पकड़ लिया।
राहगीरों ने पकडऩे के बाद शांतनु की धुनाई कर दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल युवक को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया| आरोपी युवक भी राहगीरों की पिटाई के कारण घायल हो गया था, उसे भी पुलिस ने उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है। महावीर चौक पुलिस चौकी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। झगडे का असल कारण पता नहीं चल सका है|