• Breaking News

    असली नोटों के बदले बच्चों के खेलने वाले नोट देने के मामले में एक गिरफ्तार

    नारनौल, 08 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    पुराने नोट के बदले नए नोट देने के नाम पर असली नोटों की जगह बच्चों के खेलने वाले नोट देने के मामले में थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।  आरोपी जगत रेवाड़ी के नया गांव का निवासी है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को पुराने नोटों के बदले नए नोट देने के नाम पर झांसे में लिया और उससे 37 हजार रुपए लेकर बच्चों के खेलने वाले चूर्ण लेबल और फुल ऑफ फन वाले नोट दे दिए। पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ में पुलिस ने 4 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं।
    दुर्जन सिंह वासी तोताहेड़ी ने 05 अप्रैल को पुलिस को शिकायत दी कि उसने एसबीआई बैंक रेलवे स्टेशन के सामने से पेंशन के 37 हजार रुपए निकलवाए थे, जब वह बैंक से बाहर आया तो दो लडक़े मिले और कहने लगे आपके पास पुराने नोट हैं, हमारे पास नए नोट हैं, हम बदल देते हैं|  उन्होंने पुराने नोटों के बदले एक गड्डी 200 वाली और बाकी 500 के नोट दिए। जिनको लेकर वह अपने घर चला गया। घर पहुंचने पर शिकायतकर्ता के लडक़े ने देखा कि नोटों पर चूर्णलेबल और फुल ऑफ फन लिखा हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
    पुलिस ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि पुराने नोटों के बदले नए नोट देने की बात कहने वाले और पेंशन में बढ़ोतरी होने की बात करने वालों की बातों में ना आएं, इनकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। बैंक/एटीएम से निकलने वाले नोट पुराने नहीं होते, नए नोट देने की बात कहने वाले ठग होते हैं, जो नए नोट देने के नाम पर नकली नोट थमा देते हैं। इसी प्रकार ठग बुजुर्गों के साथ पेंशन बढ़ोतरी की राशि देने के नाम पर ठगी करते हैं। पेंशन बढ़ोतरी की राशि आपके अकाउंट में ही आती है। अगर जरूरत है तो पुराने नोट बैंक में ही बदलवाएं और साथ ही पेंशन बढ़ोतरी की राशि दिलवाने वाले ठगों से सावधान रहें। किसी भी प्रकार के लालच में ना आएं।

    Local News

    State News

    Education and Jobs