श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल के प्रतिनिधियों ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय का दौरा कर छात्रावासों के कार्यप्रबंधन और सुविधाओं को जाना। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने हकेवि समकुलपति प्रो. सुषमा यादव से भी मुलाकात की और उनसे विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रोवोस्ट प्रो. पायल कंवर चंदेल व प्रो. बीर पाल सिंह यादव ने बताया कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए छात्रावास सुविधा शुरु करने जा रहा है। इस संबंध में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन प्रो. रिषीपाल, वार्डन डॉ. मोहित श्रीवास्तव तथा छात्रावास सुपरवाइजर सतीश कुमार व डॉ. सोनिया शर्मा ने हकेवि के छात्रावासों का दौरा कर यहाँ उपलब्ध सुविधाओं व छात्रावासों के कार्यप्रबंधन को समझा। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की। इस मौके पर विश्वविद्यालय की वार्डन डॉ. मोना शर्मा सहित छात्रावास प्रबंधन से जुड़े सहभागी भी उपस्थित रहे।