• Breaking News

    सिंगल यूज प्लास्टिक पकडऩे गई नपा की टीम के साथ दुकानदारों ने किया अभद्र व्यवहार

    नारनौल, 26 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    सिंगल यूज प्लास्टिक पकडऩे गई  नगर परिषद की टीम के साथ कुछ दुकानदारों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने तथा नारेबाजी करने का मामला सामने आया है। घटना पर नगर परिषद के अधिकारियों ने भी रोष जताया है। नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह उनकी रूटीन की कार्रवाई है। दुकानदारों को इस कार्यवाही में कोई अड़चन नहीं डालनी चाहिए। इस छापेमारी के दौरान नगर परिषद की टीम ने दो दुकानदारों के 10-10 हजार रुपए के चालान किए, जबकि कुछ दुकानदारों के 1500 तथा कुछ दुकानदारों के 500- 500 रुपए के चालान भी किए।
    नगर परिषद स्वच्छ भारत मिशन की टीम स्वच्छ भारत मिशन के कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार व राकेश कुमार की अगुवाई में शहर के माणक चौक वह अन्य बाजारों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक की थैलियों व सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करने के लिए छापामारी करने गई। इस दौरान माणक चौक के पास टीम का विरोध हुआ तथा दुकानदारों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। टीम ने वहां पर दो दुकानदारों के 10-10 हजार रुपए के चालान भी किए| जिससे दुकानदार भडक़ गए तथा नगर परिषद के अधिकारियों के साथ हाथापाई पर उतारू हो गए। विरोध होता देख टीम वापस नगर परिषद आ गई। जहां पर उन्होंने दुकानदारों द्वारा किए गए इस विरोध पर रोष व्यक्त किया।
    इस बारे में दीपक कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत वे छापा मारने गए थे, लेकिन छापामारी के दौरान दुकानदारों ने उनका विरोध किया। उन्होंने कहा कि दुकानों में भारी मात्रा में प्लास्टिक की थैलियां तथा प्लास्टिक के डिस्पोजल थे। करीब 15 किलो थैली जब्त करके ले आए, लेकिन बाद में दुकानदारों ने विरोध कर दिया। जिसके कारण उन्हें जान बचा कर वापस आना पड़ा।

    Local News

    State News

    Education and Jobs