• Breaking News

    हर माह किसी एक बड़े गांव में होगा जनसंवाद कार्यक्रम

    हरा-भरा महेंद्रगढ़ बनाने के महा अभियान को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सराहा

    ग्राम उत्सव में कविता, कला तथा संगीत के माध्यम से ग्रामीणों को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का मौका

    पुलिस विभाग राहगीरी, साइक्लोथोन, रिले साईकिल तथा खेल मुकाबलों के माध्यम से जोड़ेगा युवाओं को

    नारनौल 6 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
    हरियाणा उदय के तहत होने वाले कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत हर महीने किसी एक बड़े गांव में जनसंवाद कार्यक्रम किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक सप्ताह ग्राम सभा व ग्राम उत्सव कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में अधिकारी अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करें। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हरियाणा उदय कार्यक्रम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों को दिए।

    डीसी ने कहा कि दफ्तर और फील्ड का वातावरण अलग-अलग होता है। फील्ड में ग्रामीण जब अधिकारियों को अपने बीच देखते हैं तो वे अच्छी तरह से अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से सामुदायिकता को बढ़ावा दिया जाए।

    उन्होंने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकारी लोगों की शिकायतें सुनेंगे तथा उसे पोर्टल पर अपलोड करवाएंगे। इस दौरान वे जनभागीदारी के साथ तालाबों की छंटाई करवाएंगे। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। जिन तालाबों में किसी प्रकार की मान्यता है वहां पर सरोवर पूजन की शुरुआत ग्रामीणों के माध्यम से करवाएंगे। कार्यक्रमों के दौरान कविता, कला तथा संगीत के माध्यम से ग्रामीणों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

    उपायुक्त ने कहा कि हर कार्यक्रम की एक थीम निर्धारित की जाए। इस थीम में कोई भी सामाजिक सुधार के कार्यक्रम शामिल किए जा सकते हैं। इनमें मुख्य तौर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, नशा के प्रति जागरूक करना, सड़क सुरक्षा तथा पर्यावरण जैसे मुद्दे शामिल किए जा सकते हैं। इस दौरान निरोगी हरियाणा योजना के तहत नागरिकों की स्वास्थ्य जांच भी करवाई जाए।

    उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से राहगीरी, साइक्लोथोन, रिले साईकिल तथा खेल मुकाबलों के माध्यम से युवाओं को जोड़ा जाए। युवाओं को नशा तथा क्राइम से दूर रखने के लिए इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल किया जाना जरूरी है।

    उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने हरियाणा उदय के तहत हरा-भरा महेंद्रगढ़ बनाने के लिए जिला महेंद्रगढ़ में एक ही दिन में 5 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करने की बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ की प्रशंसा की। इस सफलता के लिए उन्होंने उपायुक्त को बधाई दी।

    डीसी ने कहा कि पुलिस विभाग सीनियर सिटीजन की हेल्प करें। उनकी तकलीफ पूछें। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया जाए।

    इस दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार, एएसपी प्रबीना पी, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार तथा नगराधीश डा मंगल सैन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs