नारनौल, 17 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सरकार के निर्देश पर प्रदेश में एक से सात अगस्त तक स्वच्छ हरित पंचायत अभियान चलाया जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान की हर दिन अलग-अलग थीम पर गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस अभियान को महेंद्रगढ़ जिला में पूरे जोर-शोर से लोगों की भागीदारी के साथ चलाया जाए। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज लघु सचिवालय में पंचायती राज से संबंधित अधिकारियों की बैठक में दिए।
एडीसी ने बताया कि 1 अगस्त को स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के तहत ग्राम सभा की बैठक कर अभियान के उद्देश्य तथा सॉलिड़ एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट आदि गतिविधियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार 2 अगस्त को स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त पंचायत व श्रमदान गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्लास्टिक संग्रहण का कार्य किया जाएगा। 3 अगस्त को स्वच्छ पंचायत थीम पर ग्रामीणों की सहभागिता से सफाई अभियान चलाया जाएगा।
4 अगस्त को शौचालयों की रेट्रोफिटिंग यानि सिंगल पिट से डबल पिट अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान डबल पिट के फायदे बताए जाएंगे। 5 अगस्त को स्कूलों और आंगनबाड़ियों में सामुदायिक गड्ढे और स्कूलों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पर पेंटिंग, नारा लेखन का आयोजन किया जाएगा। गांव को स्वच्छता हरा भरा बनाने के लिए स्कूलों में यह कंपटीशन आयोजित करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 6 अगस्त को जल निकायों में स्वच्छता अभियान और गांव के भीतर जमा पानी को निकालने का अभियान चलाया जाएगा। वहीं आखरी दिन 7 अगस्त को एक पेड़ विश्वास का थीम के तहत सभी गांवों में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।