नारनौल, 02 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
अटेली क्षेत्र के गांव खेड़ी के एक ट्रैक्टर चालाक की अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। हादसा ट्राली फंस जाने से हुआ|
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव खेड़ी निवासी जिले सिंह शनिवार देर सांय टैक्टर ट्रोली से कांटी की ओर से गांव में मिट्टी ला रहा था। बताया जा रहा है कि गड्डे में ट्रैक्टर ट्राली फंस गई। ट्रैक्टर ट्राली को निकालते समय वह स्वयं ट्रैक्टर के अगले हिस्से के नीचे आ गया। जिससे वह दब गया। जिलेसिंह उस समय अकेला था| दूसरा व्यक्ति मौके पर न होने तथा अँधेरा होने के कारन उसे समय से नहीं निकाला जा सका। कुछ समय बाद किसी ने ट्रैक्टर के नीचे दबे व्यक्ति को देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। तब उसको ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी|