• Breaking News

    वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर लिपिकों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

    नारनौल, 05 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय में क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में विभिन्न विभागों में कार्यरत क्लर्कों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। धरने पर बैठे क्लर्क 35400 रुपए पे ग्रेड सैलरी की मांग कर रहे हैं। धरने की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला प्रधान दिनेश देवास ने की। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में क्लर्क मौजूद रहे।
    वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर जिला भर के विभिन्न विभागों में कार्यरत सैकड़ों की संख्या में क्लर्कों ने आज से लघु सचिवालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। धरने को संबोधित करते हुए सीएडब्ल्यूएस के जिला प्रधान दिनेश देवास ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर वे पिछले कई सालों से चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने डीसी, एमपी, एमएलए यहां तक कि मंत्रियों को भी ज्ञापन दिए, लेकिन उनकी मांगों की ओर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। 
    उन्होंने कहा कि गत 18 जून को करनाल में भी एक विशाल रैली आयोजित कर सरकार को बता दिया था कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वे धरने से नहीं हटेंगे। इस पर करनाल के मेयर ने आगे आकर उनका धरना समाप्त करवाया। वही उन्होंने यह आश्वासन भी दिया था कि वह उनकी जायज मांगों को सरकार तक पहुंचा देंगे और 4 जुलाई तक उनकी मांगों को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिसके चलते मजबूर होकर उन्होंने यह अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। उन्होंने बताया कि हड़ताल करके उनका उद्देश्य आम जनमानस को दुखी करना नहीं है, लेकिन वह मजबूरी में हड़ताल कर रहे हैं। क्योंकि सरकार उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की सैलरी 35400 की जाए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं होती, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेंगे। इस मौके पर विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs