कनीना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान चोरी शुदा बुलेट बाईक को बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले भर में नाके लगाए हुए हैं और थानों की टीमों द्वारा प्रभावी रात्रि गश्त की जा रही है।
रात्रि चैकिंग के दौरान थाना शहर कनीना पुलिस ने चोरी की बाईक बरामद की है। थाना शहर कनीना प्रभारी गोविंद सिंह अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे और नाके पर वाहनों को चैक कर रहे थे। उसी दौरान देर रात बाईक सवार युवक आए और पुलिस की चैकिंग को देखकर बाईक वापस मोडक़र भागने की कोशिश करने लगे, जिस वजह से बाईक गिर गई और वो बाईक को छोडक़र अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने बाईक को कब्जे में लेकर जांच की, जिससे पता चला कि बाईक चोरी की है| जो मनोज कुमार गांव छोटी बेरली क्षेत्र से चोरी हुई थी और थाना शहर कनीना में चोरी का मामला दर्ज है। पुलिस ने बाईक को कब्जा में लेकर उसके असली मालिक को सौंप दी। जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी गोविंद सिंह का आभार जताया।