नारनौल, 25 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सदर थाना नारनौल के अंतर्गत आने वाले गांव महरमपुर में कथित रूप से एक भतीजे ने अपने चाचा का कत्ल कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव महरमपुर में तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई करीब 30 वर्षीय राकेश कुमार टैक्सी चालक था। मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे गांव की फिरनी की ओर एक प्लाट में जा रहा था। इस प्लाट पर उसका परिवार के साथ पुराना विवाद चल रहा था। जिसको लेकर आज भी चाचा भतीजे में कहासुनी हो गई। कहासुनी यहां तक बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगे।
आरोप है कि झगडे में भतीजे उदय कुमार ने चाचा को बुरी तरह पीट दिया, जिससे राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उनको छुड़वाया तथा राकेश को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस में रखवा दिया।